
उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सवा करोड़ करोड़ रुपए का डोडा चूरा बरामद किया है, वहीं एक इनोवा कार भी जब्त की है। थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि ईसवाल कुंभलगढ़ रोड पर अमर चंदिया तालाब के पास नाकाबांदी की गई। लोसिंग की तरफ से दो कार तेज रफ्तार से आती हुई दिखी।
बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन कार नहीं रोकी। तब कॉन्स्टेबल योगेन्द्र सेन ने टायर ब्रेकर स्टिक रोड पर डाली तो दूसरे नंबर पर आ रही कार का टायर ब्रस्ट हो गया। इसके बावजूद वह कार नहीं रुकी। फिर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। ऐसे में टायर ब्रस्ट वाली कार सवार एक बदमाश ने पुलिस वाहन पर 7 से 8 राउंड फायर किए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कार के टायर पर फायर किए। तभी आरोपी एक कार को कठार गांव के पास छोड़कर चले गए। तलाशी के दौरान कार में 25 कट्टों में 496.89 किलो अवैध डोडा चूरा मिला।
डोडा-चूरा जब्त
पुलिस ने डोडा चूरा और कार को जब्त कर लिया। साथ ही कार में गुजरात व राजस्थान के नंबरों की अलग-अलग नंबर प्लेट मिली है। वहीं, दूसरी कार में सवार बदमाश भी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।