
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ जी के मंदिर में दानदाताओं ने इस बार दिल खोलकर दान दिया है। मंगलवार को भंडार खोले जाने के बाद केवल चार राउंड की गिनती में ही दान में मिली राशि ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मंगलवार शाम तक चार राउंड की गिनती में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए की रिकॉर्ड तोड़ राशि निकली है।
खास बात यह है कि चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की राशि अभी तक इस आंकड़े में जोड़ी ही नहीं गई है। मंदिर कमेटी के सदस्यों का मानना है कि गिनती पूरी होने पर दान राशि 40 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है। इससे पहले, साल 2024 में दीपावली के बाद खोले गए दो महीने के भंडार से 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए प्राप्त हुए थे, जिसे अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जाता था।
मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह राजभोग आरती के बाद फिर से भंडार की गिनती शुरू की गई। शाम तक चले चौथे राउंड में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपए की राशि निकली। यह राउंड सबसे अहम रहा, क्योंकि इसी के साथ इस साल की दान राशि ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
भंडार 19 नवंबर को खोला गया था। पहले राउंड की काउंटिंग में 12 करोड़ 35 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। इसके बाद, 20 नवंबर को अमावस्या के चलते गिनती नहीं हो सकी। 21 नवंबर को दूसरे राउंड में 8 करोड़ 54 लाख रुपए प्राप्त हुए। 22 और 23 नवंबर को भीड़ ज्यादा होने के कारण काउंटिंग रोक दी गई थी। 24 नवंबर (सोमवार) को तीसरे राउंड में 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए निकले थे। सिर्फ चार राउंड की गिनती की कुल राशि 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए पिछले साल की दो महीने की कुल राशि से अधिक है। इस बार भंडार पुरानी परंपरा के अनुसार दो महीने बाद खोला गया था, जिसके चलते दान में बड़ा चढ़ावा आया है। 26 नवंबर को भी दान की गई राशि की गिनती अभी जारी रहेगी।
