सल्लाड़ा विकास मंच ने सांसद मन्नालाल रावत को सौंपा ज्ञापन, जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन को मुख्य स्टेशन घोषित करने की मांग

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। सलूंबर जिले में बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग को लेकर सल्लाड़ा विकास मंच की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन को सलूंबर जिले का मुख्य स्टेशन घोषित करने, स्टेशन पर गुजरने वाली ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था करने और स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन’ रखने की मांग की गई। इसके अलावा, सल्लाड़ा से सलूंबर तक बस्सी होकर जाने वाले मार्ग के सुदृढ़ीकरण और खेतावतपुरा मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण की भी मांग की गई।
मंच के सदस्य भरत तेली ने बताया कि जयसमंद रोड स्टेशन सलूंबर से केवल 19 किलोमीटर दूर है और यह आसपास के कई गांवों के लिए प्रमुख स्टेशन है। प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर–असारवा और आगरा–असारवा ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ-साथ उदयपुर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक नई ट्रेन चलाने की भी मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि स्टेशन से जयसमंद झील और चावंड जैसे पर्यटन स्थलों का सीधा संपर्क है, जिससे इसे मुख्य स्टेशन का दर्जा मिलने पर पर्यटन और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। मंच ने यह भी बताया कि जयसमंद रोड स्टेशन ने वर्ष 2024–25 में ₹94.60 लाख का राजस्व अर्जित किया है, जो इसे क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन बनाता है। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद रावत से इस मामले को रेल मंत्री और लोकसभा में प्रमुखता से उठाने की अपील की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *