पल पल राजस्थान
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने जैसी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को जयपुर में बड़ा राजनीतिक प्रदर्शन देखने को मिला। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर ही रोक लिया और बाद में हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, सांसद बेनीवाल और उनके समर्थकों को सांगानेर सदर थाने ले जाया गया है, जहां वे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि वह पिछले सात दिनों से राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जयपुर में धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आयोग के दो सदस्य जेल में हैं और एसआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है, बावजूद इसके सरकार चुप्पी साधे हुए है।
बेनीवाल ने मांग की कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की CBI से जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और विश्वविद्यालयों को फर्जी ढंग से जमीनें दी जा रही हैं। साथ ही फर्जी डिग्रियों का कारोबार भी फल-फूल रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि कांग्रेस कार्यकाल की फर्जी भर्तियों की जांच कराई जाएगी। लेकिन सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
