पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज शहरभर के मंदिरों, मठों और अखाड़ों में आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर शिष्यों और श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अस्थल मंदिर में गुरु पूर्णिमा के विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त और शिष्य शामिल हुए। मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत रास बिहारी शरण महाराज ने शिष्यों को गुरु मंत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में भजन, सत्संग और प्रसादी वितरण जैसे आयोजन भी संपन्न हुए।
शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों और अखाड़ों में भी गुरु पूजन, हवन, भंडारे और प्रवचन जैसे धार्मिक आयोजन दिनभर चलते रहे। श्रद्धालु अपने गुरुजनों के दर्शन कर भाव-विभोर नजर आए।
गुरु पूर्णिमा पर उमड़ा जनसैलाब यह दर्शाता है कि आज भी भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा का गहरा महत्व है और लोग अपने आध्यात्मिक पथप्रदर्शकों के प्रति गहन श्रद्धा रखते हैं।