थाने को बना दिया दलालों का अड्डा, भाजपा विधायक का फूटा गुस्सा

हेड कॉन्स्टेबल ने पूछा- तू कौन है?; DSP के सामने बोले- कपड़े उतरवाकर भेज दूंगा

पल पल राजस्थान

बांसवाड़ा। गढ़ी थाने में शनिवार शाम उस वक्त माहौल गरमा गया जब भाजपा विधायक कैलाश मीणा युवक-युवती की मौत और भू-माफिया से जुड़े लंबित मामलों को लेकर थाने पहुंचे। थाने में घुसते ही एक हेड कॉन्स्टेबल ने उनसे बदतमीजी करते हुए कहा, “तू कौन है?” इससे नाराज विधायक वहीं सीढ़ियों पर बैठ गए और कहा, “अब मैं बताता हूं मैं कौन हूं।”

दो बड़े मामलों की निष्क्रियता बनी नाराज़गी की वजह
विधायक गढ़ी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती की संदिग्ध मौत की जांच में सुस्ती और बेड़वा पंचायत में जमीन धोखाधड़ी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से खफा थे। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में भू-माफिया और बजरी माफियाओं को बैठाया जाता है और एजेंटों के माध्यम से लेन-देन होता है।

DSP के सामने बोला दर्द
विधायक मीणा का गुस्सा उस वक्त फूटा जब DSP सुदर्शन पालीवाल थाने पहुंचे। विधायक ने कहा, “आप नहीं आते तो CI को बिना कपड़ों के घर जाना पड़ता।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके पैर पड़ता हूं, हाथ जोड़ता हूं, मगर ये थानेदार दलालों के इशारों पर चलता है।”

“वर्दी उतरवा दूंगा” की चेतावनी
मीणा ने CI पर सीधा आरोप लगाया कि वो तनुज पंड्या जैसे भू-माफियाओं से पैसे लेकर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता है और असली पीड़ितों को थाने में बैठाए रखता है। विधायक ने कहा, “मैं रोड पर सो जाऊंगा, मगर दलालों से थाना नहीं चलने दूंगा।”

विधायक बोले – आम आदमी की कौन सुनेगा?
उन्होंने चेताया कि जब एक जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनी जा रही है, तो आम आदमी की कौन सुनेगा? विधायक ने सीआई रोहित कुमार पर आरोप लगाया कि वह वासु नाम के मुंशी और अन्य कर्मचारियों के जरिए अवैध वसूली करता है।

सीआई और DSP रहे शांत
हालांकि, पूरे घटनाक्रम के दौरान सीआई और DSP दोनों ही मामले को शांतिपूर्वक संभालते नजर आए। सीआई ने बीच-बीच में कहा कि “कार्रवाई करेंगे”, लेकिन विधायक का गुस्सा कम नहीं हुआ।

यह वीडियो रविवार को सामने आया और अब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिले में पुलिस की कार्यशैली और राजनीतिक हस्तक्षेप पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *