टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस का पूर्व कलेक्शन मैनेजर गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में दो साल से था फरार, जोधपुर से दबोचा गया

पल पल राजस्थान

डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के फरार चल रहे पूर्व कलेक्शन मैनेजर को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश्वर उर्फ राकेश भाटी पिछले दो वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था। मामला जुलाई 2021 का है, जब एक ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सागवाड़ा निवासी प्रकाश उर्फ प्रकाशचंद्र कटारा ने टीवीएस अपाचे बाइक खरीदी थी। उसने डाउन पेमेंट के तौर पर 70,100 रुपए जमा करवाए थे और शेष राशि के लिए टीवीएस से लोन लिया था। प्रकाश ने 4,070 रुपए की 15 मासिक किश्तें नियमित रूप से चुकाई थीं।

वर्ष 2022 में जब प्रकाश बाइक लेकर सागवाड़ा गया, तब फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने उसकी बाइक जबरन छीन ली। प्रकाश द्वारा किश्तों की जमा रसीदें दिखाने पर भी कर्मचारियों ने उन्हें फर्जी करार दे दिया। इसके बाद पीड़ित ने बिछीवाड़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

थाना एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश्वर भाटी जोधपुर के महावीर नगर क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे जोधपुर से गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य खुलासे होने की संभावना है।

Spread the love