पल पल राजस्थान
Ajmer News अजमेर में पाइप लाइन डालने के लिए रखे गए 300 एमएम के 92 पाइप चोरी करने का मामला सामने आया है। पास ही लगे सीसीटीवी से पता चला कि क्रेन की मदद से ट्रक में भरकर दस लाख के ये पाइप ले जाए गए। जल संसाधन विभाग के ठेकेदार ने मामला दर्ज कराया और सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दीप दर्शन कॉलोनी सोमलपुर रोड अजमेर निवासी अब्दुल गनी मंसूरी (42) पुत्र अनवर हुसैन ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी फर्म यादव कन्स्ट्रक्शन कम्पनी है। फर्म की ओर से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जलदाय विभाग के अन्तर्गत अजमेर शहर में विभिन्न क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सिविल लाईन क्षेत्र में 300 एमएम की पाईप लाईन डालनी थी। इसके लिए 92 पाईप मंगवाए। इन पाईप को राम भवन के पास खाली जगह पर रखवाए गए। ये चोरी हो गए।आसपास के घरो में लगे हुए CCTV फुटेज में पता चला कि इन पाईप को भरकर एक क्रेन व ट्रक लेकर गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।