पल पल राजस्थान
चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से दो आईफोन सहित कुल सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक वाई-फाई डिवाइस, 49500 रुपये नकद और 21 लाख 50 हजार रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब मिला है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि देहली गेट क्षेत्र के छिपा मोहल्ला स्थित इमरान काजी के मकान की पहली मंजिल पर सट्टा चल रहा है। इस सूचना पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां इमरान काजी निवासी चित्तौड़गढ़, विपिन जैन निवासी मंदसौर (म.प्र.) हाल निवासी उदयपुर और दीपेश कोठारी निवासी नॉर्थ आयड़, उदयपुर को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया।
आरोपी क्रिकेट एक्सचेंज नामक मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे और ग्राहकों से कॉल के जरिए सट्टा स्वीकार कर उसे सादे कागजों पर दर्ज कर रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।