
निम्बाहेडा. शॉर्ट सर्किट से एक टायर की दुकान में आग लग गई। घटना चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र की है। निंबाहेड़ा सदर थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया- दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 56 (निंबाहेड़ा से अजमेर) पर स्थित वंडर सीमेंट फैक्ट्री के पास स्थित एक दुकान में आग लग गई है।
सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दुकान किसी ट्रांसपोर्ट व्यापारी की है। जिसमें वेल्डिंग का सामान, टायर, एलपीजी सिलेंडर, ऑयल का ड्रम रखा हुआ था। गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने बताया-मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है।
तीन दमकलों ने आग पर पाया काबू सूचना मिलते ही वंडर सीमेंट, जेके सीमेंट और नगर पालिका की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना के कारण हाईवे के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। झुलसने वालों में शाकिर और उनके बेटे शाहिद के साथ-साथ दुकान में काम करने वाला नईम शामिल हैं। तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय से उदयपुर रेफर किया गया है।
