3 राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई, होटल हाईवे किंग पर फायरिंग मामले में खालिस्तानी साजिश का खुलासा

पल पल राजस्थान

जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 10 स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई राजस्थान के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर फायरिंग (Hotel Highway King Firing)मामले में की गई, जिसमें कनाडा-आधारित खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की साजिश का खुलासा हुआ है।

दहशत फैलाने के लिए 35 राउंड फायरिंग
8 सितंबर 2024 को होटल हाईवे किंग में हुए हमले में करीब 35 राउंड फायरिंग की गई थी. जांच में पता चला है कि हमलावरों का मकसद दहशत फैलाना और होटल मालिक से फिरौती की मांग करना था. आरोपियों की पहचान बंबीहा गैंग से जुड़े अपराधियों के रूप में हुई है, जिनके डल्ला के आतंकी नेटवर्क से सीधे संबंध पाए गए.

दिसंबर 2024 में NIA ने शुरू की थी जांच
एनआईए ने दिसंबर 2024 में केस की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे और वहां से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त कीं. एजेंसी के मुताबिक, आरोपी न सिर्फ आतंकी गतिविधियों में शामिल थे, बल्कि अर्श डल्ला और उसके सहयोगी दिनेश गांधी के निर्देश पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

धमकी देकर व्यापारियों से वसूलते थे रकम
जांच में यह भी सामने आया है कि डल्ला और उसके सहयोगी खालिस्तानी संगठनों के लिए फंड जुटाने के मकसद से व्यापारियों और अन्य लोगों को धमकी देकर बड़ी रकम वसूलते थे. एनआईए मामले की जांच RC 01/2024/NIA/JPR के तहत जारी रखे हुए है. एजेंसी का उद्देश्य देश में सक्रिय आतंकी और आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *