पल पल राजस्थान
अमृतसर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब पूरी तरह से एक्शन में आ गई है।
गुरुवार सुबह NIA की टीम ने अमृतसर के क्वींस रोड पर स्थित पांच होटलों पर एक साथ छापेमारी की।
जिन होटलों को निशाना बनाया गया उनमें शामिल हैं:
होटल योनिट, होटल ग्रैंड स्टार, होटल यूनिक, होटल रॉयल स्टार और होटल प्रीमियर।
NIA टीम ने इन सभी होटलों में मौजूद दस्तावेज़, रजिस्ट्रेशन डेटा और विज़िटर रिकॉर्ड्स की गहन जांच की और कई रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं।
कार्रवाई गुरुवार को हुई और इस दौरान पंजाब पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
हालांकि, पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया कि “उन्हें सिर्फ NIA की कार्रवाई में सहयोग के लिए बुलाया गया था।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन होटलों के पाकिस्तान से सीधे संबंध होने की जानकारी सामने आई है।
अमृतसर की सीमा पाकिस्तान से लगती है, और इस इलाके में ड्रग्स तस्करी और संदिग्ध गतिविधियां पहले भी उजागर हो चुकी हैं।
NIA की टीम ने जब्त किए गए दस्तावेज़ों या किसी गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
पहलगाम हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और अब एक-एक संदिग्ध कड़ी की जांच तेज़ कर दी गई है।