सेटेलाइट हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही, गलत जगह टीका लगाने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News उदयपुर के सेक्टर-6 स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक पांच वर्षीय बच्ची को गलत स्थान पर टीका लगाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह चलने में असमर्थ हो गई ।जानकारी के अनुसार, पानेरियों की मादड़ी निवासी हेमंत मेनारिया 1 अप्रैल को अपनी बेटी को टीका लगवाने के लिए सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचे थे। बच्चों के डॉक्टर राजेश जैन ने टीका लिख दिया, जिसके बाद हेमंत अपनी बेटी को टीका लगवाने ले गए। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने टीका पैर में आगे की बजाय पीछे की ओर लगा दिया। टीका लगने के बाद बच्ची घर चली गई, लेकिन कुछ देर बाद उसे तेज दर्द होने लगा और वह चल नहीं पा रही थी। जब दो दिन बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हेमंत मेनारिया दोबारा अस्पताल पहुंचे और इस लापरवाही की शिकायत अधीक्षक से की। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित नर्सिंग स्टाफ को हटा दिया और वहां सीनियर स्टाफ की ड्यूटी लगा दी। डॉ. राजेश जैन का कहना है कि यह टीका मांसपेशियों में लगाया जाता है, जिससे बच्चों को चार से पांच दिनों तक दर्द हो सकता है। हालांकि, बच्ची की जांच कर ली गई है और जल्द ही वह ठीक हो जाएगी। बच्ची के पिता हेमंत मेनारिया ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नर्सिंग कर्मी की गलती के कारण उनकी बेटी को तकलीफ झेलनी पड़ी। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन दोषी स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *