नसीराबाद। महाविद्यालय राजस्थान उच्च शिक्षा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के दिशा अनुसार गांधी जयंती के उपलक्ष मे स्वच्छता ही सेवा संकल के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय नसीराबाद की रेंजर इकाई के तत्वधान में महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा एवं सचिव स्थानीय संघ नसीराबाद उषा विजयवर्गीय व विशिष्ट अतिथि स्काउट मास्टर प्रकाश कुमार ने कार्यक्रम में पधारे सभी छात्राओं और मौजूद स्टाफ को अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने श्रमदान करने की शपथ दिलाई वह महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया व सर्व धर्म के सम्मान सूचक गीतों का सामूहिक वाचन किया एवं महाविद्यालय से माउंट आबू पंचदिवसीय एडवेंचर कैंप में भाग लेने वाली चार छात्रोंओ को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया अंत में राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य अनीता खुराना ने गांधीजी के अहिंसा सत्य सर्व धर्म समभाव श्रमदान व स्वदेशी अभय की वर्तमान प्रासगिकता पर प्रकाश डाला व मुख्य अतिथियों व कार्यक्रम में पधारे सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में महाविद्यालय रेंजर इकाई की निशी यादव अक्षिता बेरवा मूमल चौधरी भूमिका आहूजा अर्पण दाधीच ने विशेष सहयोग प्रदान किया
राजकीय कन्या महाविद्यालय में गांधी जयंती के पर उपलक्ष्य में स्वच्छता शपथ व हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
