राजस्थान में तय समय से 7 दिन पहले पहुंचा मानसून: ट्रैक्टर सहित ड्राइवर बहा, सरकारी-हॉस्पिटल में पानी घुसा

पल पल राजस्थान

जयपुर। राजस्थान में मानसून ने इस बार वक्त से पहले दस्तक दी है। बुधवार को ही प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई और गुरुवार को भी कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर जारी रहा। बारिश ने गर्मी से तो राहत दी, लेकिन जलभराव और हादसों के चलते परेशानी भी खड़ी हो गई।

जयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, जालोर, बूंदी, झालावाड़ और टोंक जैसे जिलों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। जयपुर के कई इलाकों में जलभराव से सड़कें तालाब बन गईं। वहीं बूंदी के सरकारी अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बांसवाड़ा में बारिश के दौरान एक ट्रैक्टर चालक नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। उसकी तलाश अभी भी जारी है।

जालोर के भाद्राजून तहसील इलाके में गुरुवार सुबह बिजली गिरने से 52 साल के किसान की मौत हो गई। जिले में सुबह 6 बजे के आसपास करीब 20 मिनट तक रुक-रुक कर तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

झालावाड़ में सुबह करीब 11 बजे मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई। तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों पर पानी भर गया और यातायात भी प्रभावित हुआ।

गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों — अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और राजसमंद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बारिश के बाद तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। खासकर जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के इलाकों में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

बूंदी में तालेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर जाने से स्टाफ और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जयपुर में दोपहर में बारिश के कारण अजमेर रोड पर डीसीएम के आसपास सड़कों पर पानी भर गया।
गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। - Dainik Bhaskar
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *