खाखरमाला में संभल पखवाड़ा शिविर सम्पन्न, जनसमस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

खाखरमाला ग्राम पंचायत खाखरमाला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा शिविर का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री लादू लाल पीतलिया उपस्थित रहे। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुन समाधान का आश्वासन दिया गया।

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोखुंदा की टीम सक्रिय रही। टीबी रोग को लेकर व्यापक जनजागरूकता का कार्य किया गया। मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज मोखुंदा ने बताया कि गायत्री कुमारी, उम्र 17 वर्ष, जो पिछले 6 माह से टीबी पीड़िता रही, अब स्वस्थ है और उसे निक्षय पोषण किट प्रदान की गई। डॉ. महेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से लेब टेस्ट किए जाते हैं और आशा, आंगनवाड़ी व नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से घर-घर सर्वे कर संदिग्ध मामलों की जांच की जाती है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मिली गति
कार्यक्रम में 11वीं कक्षा की छात्रा गायत्री कुमारी, पिता सोहनलाल रैबारी, जिनका पिछले 6 महीनों से टीबी का इलाज चल रहा था, को पूरी तरह स्वस्थ होने पर “निक्षय पोषण किट” प्रदान की गई।
शिविर में मोइनुल हसन, पूजा बेनीवाल, रोशन आरा, आशा भील, जगदीश टांक, चंचल सिस्टर समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जनहित में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता ग्रामीणों ने जताई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *