विद्यालय में सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ, भामाशाह रमेशचंद्र गुगलिया ने 3,51000 की लागत से डिजिटल शौचालय किया समर्पित

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
मोखुंदा,
ग्राम पंचायत मोखुंदा स्थित सुंदर बेन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2025-26 का शुभारंभ भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं भामाशाह रमेशचंद्र गुगलिया पुत्र अंबालाल मोखुंदा हाल मुकाम सूरत का मेवाड़ी साफा पहनाकर सम्मान करने के साथ हुई।


गौरव की बात यह रही कि गुगलिया ने अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में विद्यालय में ₹3,51,000 की लागत से एक डिजिटल सुलभ शौचालय का निर्माण करवाकर विद्यालय को समर्पित किया, जिससे 500 से अधिक अध्ययनरत बालिकाओं को अत्यंत आवश्यक सुविधा प्राप्त हो सकी है।


शौचालय की तत्काल आवश्यकता
विद्यालय में अब तक केवल एक ओपन शौचालय था, जिससे बालिकाओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। विद्यालय परिवार के प्राचार्य श्री रामनिवास जी, सुपरवाइज़र श्री किशन जी खटीक, व्याख्याता श्री धनराज जी मीणा, देवी लाल जी रेगर, किशन जी सालवी, और अंकुर यादव ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्री गुगलिया से आग्रह किया। भामाशाह ने बिना विलंब किए इस पुनीत कार्य को स्वीकृति दी और कार्य को तत्काल शुरू करवाया।


स्थानीय जैन समाज की भूमिका
ग्राम पंचायत मोखुंदा में जैन समाज का आशीर्वाद और सहयोग स्वतंत्रता के बाद से लगातार बना हुआ है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जैन समाज ग्राम विकास में निरंतर योगदान दे रहा है।

विद्यालय प्राचार्य रामनिवास ने जानकारी दी कि रमेशचंद्र गुगलिया को जिला स्तर पर भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मिलित किया जाएगा, ताकि उनके इस प्रेरणादायक कार्य को सार्वजनिक रूप से सराहा जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *