
भीलवाड़ा, भीलवाड़ा के 40 साल के खनन कारोबारी ने 20 जून को घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रविवार को कारोबारी की पत्नी को पति के मोबाइल में पति का वह वीडियो मिला जो उसने सुसाइड से पहले बनाया था। उसमें कारोबारी ने दोस्त और पार्टनर पर धोखा देने, माइंस के काम में फंसाने का आरोप लगाया है।
मामला जिले के प्रतापनगर थाना इलाके के पटेलनगर का है। यहां रहने वाले खनन कारोबारी देवेंद्र जायसवाल (40) ने 20 जून को अपने घर में फंदा लगाया था। अब रविवार को देवेंद्र की पत्नी ने 8 लोगों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
कारोबारी देवेंद्र का एक वीडियो सामने आया है। यह 4.54 मिनट का है। इसमें उसने अपने दोस्त और पार्टनर अभिषेक शर्मा पर धोखा देने और फंसाने का आरोप लगाया है। वीडियो में देवेंद्र ने कहा-
मैं देवेंद्र जायसवाल हूं। कई दिन से बहुत परेशान हूं। मेरे दोस्त और पार्टनर अभिषेक शर्मा पुत्र सत्यनारायण ने मुझसे 16 लाख रुपए लिए थे। यह पैसा मैंने घर से और बाजार से जुटाकर उसे दिया था। घर से 7-8 लाख रुपए और बाकी कुछ लोगों से मांगकर दिया था।
4 लाख रुपए राजेंद्र शर्मा से मांगे थे। 3 लाख रुपए महावीर से लिए थे। अभिषेक ने मेरे 16 लाख रुपए नहीं लौटाए। बल्कि मुझे माइंस के काम में फंसा दिया। मार्च में एक एग्रीमेंट किया जिसमें एक एलएनटी मशीन और दो डंपर लिए थे। वो पैसा भी मुझे ही दैना है। मैंने अभिषेक से कहा कि ये पैसा मैं कहां से दूंगा, आप दीजिए। उसके हाथ-पैर जोड़े लेकिन वह कुछ नहीं कर रहा है।
अभिषेक ने गोपाल जाट नाम के व्यक्ति से भी धोखा किया। उनसे भी मकान की रजिस्ट्री के नाम पर 16 लाख रुपए लिए थे। वे मुझसे बोलते हैं। मैं चारों तरफ से घिर गया हूं। माइंस या बाजार जाता हूं तो लोग मुझसे पैसा मांगते हैं।
मेरे सीने में दर्द रहता है। लगता है कि कुछ हो जाएगा। गाड़ी चलाते वक्त भी लगता है कि मैं गिर न जाऊं। मेरी अब जीने की क्षमता खत्म हो गई है। मुझे कुछ हुआ तो अभिषेक शर्मा की जिम्मेदारी होगी।
उससे पैसों की उगाही करके मेरे बच्चों को दिए जाएं। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मैं लादूलाल जाट (नौगावां) से 4 लाख, लक्ष्मण लाल जाट और भगवती लाल जाट से 5-6 लाख रुपए मांगता हूं। वे भी मेरा पैसा नहीं दे रहे हैं। उनसे भी पैसे की वसूली कर मेरे बच्चों को पैसा दिया जाए।
अभिषेक से पैसे की उगाही कर 4 लाख रुपए राजेंद्र शर्मा को लौटाए जाएं। 3 लाख रुपए महावीर को लौटाए जाएं। सरकार और भीलवाड़ा प्रशासन से अपील है कि अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई करें। वह नीच आदमी है। उसने बहुत लोगों को फंसाया है।