पल पल राजस्थान। ओमप्रकाश स्वर्णकार
मावली। मावली थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना अधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि मावली गांव निवासी राव के परिजनों ने सूचना दी कि कैलाश राव 32 वर्षीय पिता सुरेश राव निवासी मावली गांव ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने मावली थाना के जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर लाश को नीचे उतरवा कर मावली के उप जिला चिकित्सालय पर पहुंचाया जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस का कहना है आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी।