इस्कॉन मंदिर से निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, भक्तिमय माहौल में गूंजे जयकारे

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में निकाली गई। यह दिव्य यात्रा इस्कॉन मंदिर, आयड़ से आरंभ होकर नागदा रेस्टोरेंट, आयड़ पुलिया, यूनिवर्सिटी रोड, कालका माता रोड, बोहरा गणेश जी मंदिर, धूलकोट चौराहा होते हुए पुनः इस्कॉन मंदिर पर संपन्न हुई।

पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगदीश के दर्शन कर आरती उतारी और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। भक्तजन रथ को श्रद्धाभाव से खींचते हुए ‘जय जगन्नाथ’ के जयकारों से माहौल को भक्तिरस में रंगते रहे। भगवान के रथ को खींचने वाले भक्त पूरी श्रद्धा में लीन नजर आए, जिनके चेहरों पर भक्ति और आनंद की छाया स्पष्ट झलक रही थी।

इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली रथ यात्रा के आगे-आगे चलते हुए “हरे रामा हरे कृष्ण” के संकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। मृदंग, कर्ताल और झांझ की मधुर धुन पर भक्तगण नृत्य करते और भावविभोर होकर भजन गाते दिखे। पूरे शहर में मानो एक अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।

यात्रा में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा भी जल सेवा, फल प्रसादी और भोग वितरण की व्यवस्थाएं की गईं, जिससे श्रद्धालुओं को सहजता से सेवा का लाभ मिला।

भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा ना केवल एक धार्मिक आयोजन थी, बल्कि समस्त नगरवासियों के लिए भक्ति, सेवा और समरसता का सजीव प्रतीक भी बनी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *