श्रीगंगानगर में गैंगस्टर की धमकियों से दहशत, बिजनेस पार्टनर पर पहले हो चुकी है फायरिंग

श्रीगंगानगर। जिले में भाजपा नेता और व्यवसायी अशोक चांडक और उनके बेटे को गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा 30 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। चांडक परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
20 जून से लगातार धमकियां, 17 को फायरिंग
भाजपा नेता ने बताया कि 17 जून को उनके बिजनेस पार्टनर आशीष गुप्ता पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी। इसके बाद से ही 20 जून से लगातार उन्हें और बेटे राघव को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। 20 जून को विदेशी नंबर से कॉल कर खुद को रोहित गोदारा बताने वाले व्यक्ति ने 30 करोड़ की फिरौती मांगी।
22 जून को फिर कॉल, धमकी और मैसेज
22 जून को भी चांडक और उनके बेटे के मोबाइल पर कॉल्स आईं। जब बेटे राघव ने कॉल रिसीव किया, तो सामने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया और रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा होने की बात कहते हुए धमकी दी। इसके बाद एक मैसेज में फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई और कई अन्य गैंगस्टरों के नामों का खुलासा किया गया।
गोल्डी बराड़ गैंग की संलिप्तता का दावा
मैसेज में गोल्डी बराड़ के भांजे ‘डब्बा’, सहयोगी सुनील पहलवान और सरवन के नाम लिए गए। साथ ही आशीष गुप्ता पर हुए हमले को सुनील पहलवान की शह में अंजाम देने की बात कही गई। मैसेज में यह भी कहा गया कि अगली बार गोल्डी बराड़ का फोन आए तो उसे बताना कि कार्रवाई सुनील करवा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
भाजपा नेता अशोक चांडक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। कॉल्स, मैसेज और फायरिंग की घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। चांडक परिवार को सुरक्षा देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है।
गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता से प्रशासन अलर्ट
लगातार धमकियों और फायरिंग की घटनाओं से श्रीगंगानगर में दहशत का माहौल है। प्रशासन गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता को लेकर सतर्क हो गया है। पुलिस अब फायरिंग की पृष्ठभूमि और गैंग के कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है।