आईएएस सहित 10 रिटायर्ड अफसरों की पेंशन पर रोक की प्रक्रिया शुरू, 7 पर चलेगा मुकदमा
भ्रष्टाचार मामलों पर सख्त सीएम, अनुशासनात्मक कार्रवाई के 38 मामलों का निपटारा
जयपुर। भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों में लिप्त अफसरों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने एक रिटायर्ड आईएएस सहित 10 सेवानिवृत्त अफसरों की पेंशन रोकने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। वहीं, भ्रष्टाचार में पकड़े गए 7 अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार और ड्यूटी से लंबे समय से नदारद चल रहे दो अफसरों को सेवा से हटाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, एक रिटायर्ड आईएएस अफसर की पेंशन रोकने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत कुल 38 लंबित मामलों का निपटारा किया है। इसमें 11 अफसरों पर सीसीए नियम 17 और 2 पर सीसीए नियम 16 के तहत कार्रवाई को मंजूरी दी गई है। साथ ही इन अफसरों की वार्षिक वेतन वृद्धि पर भी रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
विभागीय जांच में दो अफसरों को राहत दी गई है जबकि दो अफसरों की रिव्यू याचिकाएं सीसीए नियम 34 के तहत खारिज कर दी गई हैं।
सरकार के इस निर्णय को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।