कंटेनर में बनाया था सीक्रेट चैंबर,5 करोड़ का गांजा मिला:ओडिशा से राजस्थान लाया जा रहा था; 2 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने गुरुवार देर रात 5 करोड़ रुपए कीमत का गांजा पकड़ा है। एक बंद कंटेनर ट्रक में ओडिशा से गांजे की तस्करी कर राजस्थान लाया गया था। गांजे की तस्करी के लिए कंटेनर में सीक्रेट चैंबर बनाकर छिपाया गया था। AGTF ने कंटेनर को जब्त कर 2 तस्करों को अरेस्ट किया है।

ADG (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया- गांजा तस्करी में आरोपी सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर निवासी सीकर को अरेस्ट किया गया है। AGTF टीम को सूचना मिली कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप राजस्थान में तस्करी कर लाई जा रही है।

ये खेप शेखावाटी के 2 बड़े ड्रग लॉर्ड्स राजू पचलंगी और गोकुल को पहुंचाई जानी थी। AGTF टीम ने झुंझुनूं डीएसटी के साथ मिलकर उदयपुरवाटी इलाके में गुरुवार देर रात नाकाबंदी की। एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में टीम ने संदिग्ध बंद कंटेनर ट्रक को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा।
तलाशी में मिला 1014 KG गांजा
कंटेनर ट्रक सवार सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर को राउंडअप किया गया। तलाशी के दौरान कंटेनर ट्रक में गांजा नहीं मिला। दोबारा बारीकी से तलाशी लेने पर कंटेनर में ड्राइवर सीट के पीछे एक सीक्रेट चैंबर बना मिला।

चैंबर को खोलकर चैक करने पर उसमें 1014 KG गांजा भरा मिला। गांजा तस्करी में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर गांजे से भरे कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *