
पल पल राजस्थान
भीलवाड़ा। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक मासूम बच्चे के मुंह में पत्थर ठूंसकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस ने शनिवार (27 सितंबर) आरोपी का पूरा सीन रिक्रिएट करवाया। घटना का आरोपी मासूम का ही नाना बताया गया है।
वारदात के दौरान बच्चे की मां भी मौजूद थी। आरोपी नाना ने बताया कि उसकी बेटी कुंवारी है और उसकी शादी की इज्जत बचाने के लिए उसने यह भयंकर कदम उठाया। घटना के बाद बच्चे का इलाज भीलवाड़ा जिला अस्पताल में जारी है।

मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को बच्चे को पत्थरों के बीच पाया गया था। आरोपी पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उनके साले के बेटे से गर्भवती हुई थी। बेटी की कुंवारी स्थिति और उसकी शादी की वजह से उन्होंने यह घटना की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बूंदी से भीलवाड़ा जाते समय बच्चे और बेटी को जंगल के रास्ते में सीता का कुंड मंदिर के पास उतारा। तौलिया में लपेटकर बच्चे को पत्थरों के पास रखा और मुंह में फेविक्विक ठूंस दी।
पूरी घटना के बाद आरोपी परिवार सड़क पर आया और ट्रैक्टर में लिफ्ट लेकर तिलस्वां महादेव मंदिर गया। वहां दर्शन के बाद धर्मशाला में रुक गए।
मांडलगढ़ थाना SHO ने बताया कि 4 सितंबर को युवती कविता ने बूंदी सरकारी हॉस्पिटल में बच्चा जन्म दिया था। उसने फर्जी पति का नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराया था। इसके बाद वह बसोली थाना क्षेत्र के किराए के कमरे में रहने लगी।
पुलिस ने 25 सितंबर को आरोपी परिवार को पकड़ लिया और 26 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।