पल पल राजस्थान
Jaipur News विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- IIFA पर आपने 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन आपसे खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी के लिए 100 करोड़ नहीं दिए गए। IIFA में आपने राजस्थान का प्रमोशन किया या दूसरे आयोजन का। सात लाख रुपए के गोल्डन पास आपने जनता की गाढ़ी कमाई पर बांटे, ये पास मंत्रियों तक को नहीं मिले। जूली ने कहा- इस आयोजन में कोई भी पहली कतार का एक्टर नहीं आया, केवल दूसरे नंबर वाले एक्टर आए। पहली कतार के एक्टर में सिर्फ शाहरुख खान थे। आजकल माधुरी दीक्षित भी दूसरी कतार की एक्टर है। जूली ने कहा- आईफा के पोस्टर में फोटो किसकी थी और तवज्जो किसको मिली यह तो सब जानते हैं।
भाषण की मुख्य बाते:-
1. सीएम हाउस के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद, केवल खास लोगों के लिए खुले हैं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- मुख्यमंत्री जी इन मीठे बोलने वालों से सावधान रहिए। आपने मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे तो गरीबों के लिए बंद ही कर दिए। आम जनता के लिए मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे बंद है और खास लोगों के लिए खुले हैं।
2. आपकी सरकार में हर राजस्थानी पर 1 लाख रुपए का कर्ज हो चुका जूली ने कहा- महिला वित्त मंत्री होते हुए भी हमारी सरकार की स्मार्टफोन योजना को आपने बंद कर दिया। महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने थे। एक रिसर्च रिपोर्ट है कि इंटरनेट यूजर बढ़ाने पर जीडीपी बढ़ती है। आपकी सरकार के वक्त में हर राजस्थानी पर एक लाख रुपए का कर्ज हो चुका है।
3. इन्वेस्टर समित में सोनू निगम को बुलाया, आईफा में नहीं बुलाया जूली ने कहा- सोनू निगम को भी बुलाना चाहिए था। एक महीने में ऐसा क्या हो गया? इन्वेस्टर समिट में उसे बुलाया, आईफा में नहीं बुलाया। यदि किसी ने कोई सुझाव दिया या नहीं बनी तो उसे रोक दिया गया। ऐसा नहीं करना चाहिए था। गौरतलब है कि सोनू निगम ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर आईफा को लेकर सवाल उठाए थे।