पल पल राजस्थान
Alwar News पत्नी से फोन पर अनबन होने के बाद पति ने सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। पत्नी बिहार गई हुई थी। घटना अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महल चौक के पास की है। महल चौक निवासी दीपक राजपूत (41) अलवर में मामा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी शादी समारोह में जाने के लिए बिहार गई थी। वह उसके साथ जाना चाहता था लेकिन पत्नी अकेली चली गई। कई दिन बीतने के बाद भी पीहर से नहीं लौटी। दोनों की फोन पर बराबर बात होती रही। इस बीच एक दिन दोनों के बीच फोन पर झगड़ा हो गया और पति ने सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई गौरी शंकर राजपूत ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके है और एक बेटी है।