पल पल राजस्थान
उत्तराखंड। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। अलकनंदा नदी में एक बस गिर गई जिसमें राजस्थान के उदयपुर और आसपास क्षेत्र के 18 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सभी यात्री आपस में रिश्तेदार हैं और “सोनी परिवार” से जुड़े हुए हैं।
हादसे की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में सवार 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 9 अन्य यात्रियों की तलाश जारी है। हादसे में फंसे अधिकतर लोग अधिवक्ता परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं। यह परिवार किसी धार्मिक यात्रा के सिलसिले में उत्तराखंड गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही उदयपुर में परिजनों में चिंता का माहौल बन गया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन की ओर से परिजनों को लगातार सूचना दी जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ परिजनों से पुलिस का सीधा संपर्क भी हो चुका है।
उदयपुर में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, सोनी परिवार और उनके परिचितों में गहरी चिंता और शोक की लहर फैल गई। कई लोग लगातार उत्तराखंड में प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल हादसे को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है और जल्द ही लापता लोगों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।