हिस्ट्रीशीटर नारायण सिंह की 302 नंबर वाली काली स्कॉर्पियो कुर्क — नए आपराधिक कानूनों में भारत की पहली एकपक्षीय कार्रवाई

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। नए आपराधिक कानूनों के तहत पूरे देश में पहली बार एकपक्षीय (Ex Parte) कुर्की की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई उदयपुर जिले के मावली थानाक्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नारायण सिंह राव के खिलाफ की गई, जिसकी 302 नंबर वाली काली स्कॉर्पियो को न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया है।

नारायण सिंह मावली थाने का हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पिस्टल से फायरिंग, अपहरण, फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी, शराब तस्करी सहित कुल 15 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार नारायण सिंह ने अपराध से अर्जित अवैध पैसों से काली स्कॉर्पियो खरीदी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी उसने जानबूझकर ‘302’ (भारतीय दंड संहिता की हत्या की धारा) रखा था, ताकि आमजन में भय पैदा किया जा सके। यह गाड़ी कई आपराधिक गतिविधियों—जैसे हत्या का प्रयास, फायरिंग और फिरौती मांगने—में इस्तेमाल भी की गई है।

Spread the love