पल पल राजस्थान
हिसार। हरियाणा के हिसार से एक यूट्यूबर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हिसार पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिल गई है। बताया जा रहा है कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं साझा कर रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। इनमें दो बार वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गई और एक बार करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए।
पुलिस और IB की संयुक्त जांच में खुलासा हुआ है कि साल 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। इसी के जरिए उसका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से हुआ, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज शामिल हैं।
ज्योति मल्होत्रा वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नेपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए एजेंटों के संपर्क में रही। रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि उसने हाल ही में एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की थी।
इस मामले में ज्योति के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में हरियाणा से चार और पंजाब से तीन पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
फिलहाल ज्योति से गहन पूछताछ जारी है। इस मामले पर हम आपको आगे भी अपडेट देते रहेंगे।