
नई दिल्ली: टेक दिग्गज गूगल ने अपने सालाना ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में पिक्सल 10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं। इन फोन्स के साथ, कंपनी ने Pixel Watch 4, Buds 2a और Buds Pro 2 जैसे नए वेरिएबल डिवाइस भी पेश किए हैं।
Pixel 10 Pro Fold को दुनिया का पहला पूरी तरह से डस्ट-रेजिस्टेंट (IP68 रेटिंग) फोल्डेबल फोन बताया गया है। गूगल अपने इन फोन्स के लिए 7 साल का लंबा सपोर्ट देने का वादा कर रहा है, जो 2032 तक चलेगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन शामिल हैं।
AI फीचर्स का नया दौर
यह नई पिक्सल सीरीज कई एडवांस्ड AI फीचर्स से लैस है, जिनमें Gemini Live, Voice Translate, AI Ultra Clarity, AI Edit Genie, और Circle to Search शामिल हैं। ये सभी फीचर्स मिलकर यूज़र्स को एक बेहतर और स्मार्ट अनुभव देने का वादा करते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने एक नया मैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम, Pixel Snap, भी पेश किया है। यह Apple के MagSafe की तरह काम करता है, जो वायरलेस चार्जिंग को तेज़ और स्टेबल बनाता है। यह 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि Pixel 10 Pro XL में 23W तक फास्ट वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।
भारतीय बाज़ार में कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में Pixel 10 Pro Fold, जो कि कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है, की कीमत ₹1,72,999 रखी गई है। अन्य मॉडल्स की कीमतें इस प्रकार हैं:
- Pixel 10: 79,999
- Pixel 10 Pro:1,09,999
- Pixel 10 Pro XL: 1,24,999
सभी फोन फिलहाल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं, लेकिन जल्द ही अन्य वेरिएंट भी पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, Pixel Watch 4 की शुरुआती कीमत ₹39,990 और Pixel Buds Pro 2a की कीमत ₹12,900 है।
इन सभी डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। Pixel 10, 10 Pro, और 10 Pro XL की डिलीवरी 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जबकि Pixel 10 Pro Fold की डिलीवरी 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। ये डिवाइस गूगल स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹7,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।