
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए कैफे पर फायरिंग की खबर ने सनसनी फैला दी है। घटना बुधवार रात की है जब ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में स्थित “कप्स कैफे” पर अज्ञात हमलावरों ने 9 राउंड फायरिंग की। इस कैफे का उद्घाटन महज तीन दिन पहले, 7 जुलाई को कपिल शर्मा द्वारा किया गया था।
हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी ने ली
रिपोर्ट के अनुसार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा और भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लाडी ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। माना जा रहा है कि कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज होकर यह हमला किया गया।
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार के अंदर बैठा शख्स कैफे के बाहर से गोलियां चलाते नजर आता है। गोलीबारी के तुरंत बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
हरजीत लाडी पर हत्या का आरोप
गौरतलब है कि हरजीत सिंह लाडी पर अप्रैल 2024 में विहिप नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या का आरोप है। उन्हें पंजाब के रूपनगर में दुकान पर गोली मार दी गई थी। NIA इस मामले में उसकी तलाश कर रही है।
कनाडा में खालिस्तानी नेटवर्क पर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। सितंबर 2024 में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के वैंकूवर स्थित घर पर भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी।
कनाडा की एजेंसियों ने भी खालिस्तानी खतरे को माना
हाल ही में कनाडा की खुफिया एजेंसी Canadian Security Intelligence Service (CSIS) ने एक रिपोर्ट में माना कि खालिस्तानी आतंकवादी कनाडा से भारत के खिलाफ हिंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं।
एजेंसी ने यह भी कहा कि कनाडा, खालिस्तानियों के लिए प्रमोशन, फंडिंग और भारत में हमलों की योजना बनाने का एक सुरक्षित अड्डा बन चुका है।
🇮🇳 भारत की चिंता: क्यों पनाह दे रहा कनाडा?
भारत लगातार इस बात पर आवाज उठाता रहा है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को संरक्षण दे रहा है। 8 जनवरी 2025 को कनाडा के फॉरेन इंटरफेरेंस कमीशन की रिपोर्ट में भी यह स्वीकार किया गया कि भारत में टेरर फंडिंग में शामिल कई लोग कनाडा में सुरक्षित रह रहे हैं।
📌 फिलहाल क्या स्थिति है?
- कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
- स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
- भारत सरकार की ओर से राजनयिक स्तर पर प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है।