इलेक्ट्रोनिक शोरूम में लगी आग:30 लाख का नुकसान, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

अजमेर के माखुपुरा क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अज्ञात कारणों से मंगलवार रात को आग लग गई। फायर ब्रिगेड की करीब 4 गाड़ियों की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से करीब 30 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

आदर्श नगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा में स्थित सज्जन कम्प्यूटर एण्ड मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में मंगलवार रात को करीब 11 बजे के आसपास अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें व तेजी से धुआं निकलते देखकर लोगों में हडकंप गया।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां सेन्दरिया स्टेशन व दो गाड़ी आजाद पार्क पहुंची। अजमेर स्टेशन से फायरमैन ब्रजकिशोर, अभिषेक व रवि फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंचे। सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग शोरूम के ऊपरी हिस्से में ज्यादा फैली हुई थी। फायर टीम ने आग को समय रहते काबू कर लिया। जिससे आग शोरूम के निचले हिस्से में नहीं पहुंच पाई।

आग से शोरूम में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान व फर्नीचर जलकर खराब हो गया। संचालक मुकेश सिंह रावत ने बताया कि दीपावली के कारण शोरूम में एलईडी टीवी, एसी, मिक्सी, प्रेस, गैस चूल्हा, गीजर आदि रखे थे। रावत ने बताया कि यूं तो आग से हुए नुकसान का फिलहाल आकलन नहीं किया गया है।

लेकिन अनुमान है कि करीब 30 लाख रुपए तक नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान की सच्चाई स्टॉक चैक करने पर ही सामने आ सकेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *