पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर शहर की डीएसटी और गोवर्धन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लेक गार्डन स्थित एक फ्लैट से हरियाणा निर्मित 17 बोतल महंगी अवैध शराब जब्त की है। इसके साथ ही मौके से महंगे ब्रांड की नकली लेबल और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस ने इस मामले में चिराग नाचानी और उसकी बहन हर्षा नाचानी को आरोपी बनाया है। हालांकि कार्रवाई से पहले ही दोनों भाई-बहन फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चिराग लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है और उसने भारी मुनाफा कमाने के लिए महंगी शराब की बोतलों में नकली शराब भर कर उन पर जानी-मानी ब्रांड के नकली लेबल चिपका दिए। पुलिस का कहना है कि फ्लैट से बरामद शराब हरियाणा में निर्मित है और इसकी सप्लाई को लेकर भी जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।