
उदयपुर। झीलों की नगरी में अब डिजिटल साक्षरता का नया सवेरा होने जा रहा है, जहां कलम के साथ-साथ अब युवाओं की उंगलियां कीबोर्ड पर फर्राटा भरेंगी। उदयपुर के DKJ CONSULTANCY ने राज्य सरकार के साथ मिलकर मुफ्त कंप्यूटर कोर्स का ऐसा धमाका किया है, जिससे मध्यम वर्ग और खास तौर पर महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता के द्वार खुल गए हैं। संस्थान की संस्थापक डिंपल जैन की इस दूरगामी सोच को धरातल पर उतारने के लिए पूर्व पार्षद महेश त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर इस ज्ञान यज्ञ का आगाज किया। यह महज एक कोर्स नहीं, बल्कि उन सपनों को उड़ान देने की कोशिश है जो पैसों के अभाव में तकनीक की दौड़ में पीछे छूट रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद महेश त्रिवेदी ने नारी शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर की शिक्षा लेना उतना ही जरूरी है जितना कि सांस लेना। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को अपने हाथों से पुस्तकें भेंट कीं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि महिलाएं अगर डिजिटल रूप से सक्षम होंगी, तो पूरा परिवार और समाज प्रगति करेगा। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का पिटारा खोलते हुए छात्राओं को बताया कि कैसे वे घर बैठे अपनी तकदीर बदल सकती हैं। इस मौके पर संस्थान में उत्साह का माहौल तब और बढ़ गया जब RS-CIT की परीक्षा में झंडे गाड़ने वाले होनहारों को सम्मानित किया गया, जिससे नए बैच के छात्र-छात्राओं के चेहरे पर भी कुछ कर गुजरने की चमक साफ दिखाई दी।
संस्थान के अविनाश जैन और समर्पित शिक्षक टीम की मौजूदगी में ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द मंथ’ का खिताब पाकर छात्र फूले नहीं समाए। DKJ CONSULTANCY की यह पहल शहर के उन युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो आधुनिक युग की प्रतिस्पर्धा में खुद को साबित करना चाहते हैं। शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खोलने वाली इस मुहिम ने यह साबित कर दिया है कि अगर नेक इरादों के साथ डिजिटल सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया जाए, तो समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। अब उदयपुर की गलियों से उठकर ये नौजवान कंप्यूटर की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
