पल पल राजस्थान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अब सख्त रुख अपना लिया है। जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय नौसेना का सबसे शक्तिशाली एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया गया है।
INS विक्रांत पर अत्याधुनिक MiG-29K फाइटर जेट्स और अटैक हेलिकॉप्टर्स पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। यही नहीं, जल्द ही इस पर मरीन वर्जन के 26 राफेल फाइटर जेट्स भी शामिल किए जाएंगे।
इस तैनाती के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। जवाबी तैयारी के तहत पाकिस्तानी नौसेना ने ग्वादर पोर्ट के पास फायरिंग ड्रिल शुरू कर दी है।
भारतीय नौसेना ने भी अरब सागर में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
इस बीच एक सैटेलाइट इमेज भी सामने आई है जिसमें INS विक्रांत को कारवार नेवल बेस से रवाना होते हुए देखा गया है।