पल पल राजस्थान
जयपुर। महादेव बैटिंग ऐप को ऑपरेट करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।
16 अप्रैल को ईडी ने देशभर के करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर, रायपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हुई इस रेड में ईडी को 3.29 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। ये रकम अब सीज कर दी गई है।
जयपुर के एप्पल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 से ईडी को फर्जी कंपनियों में निवेश से जुड़े कई दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
इन दस्तावेजों में संपत्तियों और मनी ट्रेल के लिंक मिले हैं, जिन्हें अब जांच एजेंसी ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ईडी का दावा है कि इस ऐप के जरिए ब्लैक मनी को विदेशी कंपनियों में निवेश किया जा रहा था और फिर उसी पैसे को अपने से जुड़ी दूसरी कंपनियों में लगाया जा रहा था — यानी मनी लॉन्ड्रिंग का पूरा जाल।
नकद के अलावा 573 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी और डीमैट अकाउंट की जानकारी भी ईडी को मिली है, जिसे फिलहाल सीज कर दिया गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस ऐप से जयपुर के कई बड़े व्यापारी भी जुड़े हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ भले ही इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र रहा, लेकिन राजस्थान में भी कई व्यापारियों के नाम सामने आ रहे हैं। अब इन सभी दस्तावेज़ों की गहराई से जांच की जा रही है।
