पल पल राजस्थान
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के साडास थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक दंपती को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से डेढ़ किलो से ज्यादा अफीम बरामद की गई है। आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले हैं।
साडास थानाधिकारी आजाद पटेल और उनकी टीम इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखी, जिस पर एक महिला और पुरुष सवार थे। पुलिस को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके बाद उन्हें रोका गया।
पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें पारदर्शी थैली में काले रंग का चिपचिपा पदार्थ मिला। जांच में पता चला कि वह अवैध अफीम है, जिसका वजन 1 किलो 551 ग्राम था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी भूरा बंजारा (52) और प्रेमबाई बंजारा (50) पति-पत्नी हैं और नीमच जिले के मालाहेड़ा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बाइक भी जब्त कर ली है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी आजाद पटेल के साथ हेड कॉन्स्टेबल कैलाशचंद्र और कॉन्स्टेबल बाबूलाल, लक्ष्मण, मुकेश, रामलाल, महेश और महिला कॉन्स्टेबल नीरज भी शामिल रहे। पूरी कार्रवाई एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी प्रभुलाल कुमावत की देखरेख में की गई।