उदयपुर में कोरोना की दस्तक? आधिकारिक पुष्टि नहीं, मगर सूत्रों का बड़ा दावा – 3 मरीज होम आइसोलेशन में!

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। देशभर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से चिंता का विषय बनता जा रहा है। राजस्थान में हालात तेजी से बदल रहे हैं। रविवार तक पूरे प्रदेश में 23 नए कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। अब उदयपुर को लेकर भी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब तक उदयपुर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यहां फिलहाल 3 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रशासन ने भले ही इन मामलों की पुष्टि नहीं की हो, मगर इस खबर से शहर में हलचल तेज हो गई है।
राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने बताया कि अस्पताल में संक्रामक रोग केंद्र पूरी तरह सक्रिय है। “यहां हर प्रकार की मेडिकल सुविधा उपलब्ध है और किसी भी संक्रामक रोगी को यहीं भर्ती किया जाता है। जब कोरोना अपने चरम पर था, तब टेस्टिंग लैब 24 घंटे चल रही थी। वर्तमान में यह 12 घंटे सक्रिय है,” उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की ओर से जैसे ही नई एडवाइजरी जारी होगी, अस्पताल प्रबंधन अपनी व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करेगा।
सूत्रों द्वारा होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौजूदगी के दावे ने चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों और प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें लेकिन पूरी सतर्कता बरतें – मास्क पहनें, हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

Spread the love