बिजनेसमैन के अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल:शेयर करने की धमकी देकर 50 लाख की मांगी फिरौती, केस दर्ज

जोधपुर – इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी से नजदीकियां बढ़ाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 50 लाख रुपए मांगने पर युवती के खिलाफ देवनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

देवनगर थानाधिकारी ने बताया कि रमेश (बदला हुआ नाम) ने रिपोर्ट में बताया कि उसके इलेक्ट्रॉनिक आइटम की शॉप है। उससे एक युवती ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने के नाम पर संपर्क किया। उससे नजदीकियां बढ़ाकर उसके मोबाइल नंबर लिए। फिर उससे वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगी। वीडियो कॉल पर भी बातें होने लगी।

युवती ने व्यवसायी को संबंध बनाने के लिए बुलाया। जहां पर उसने व्यवसायी के चोरी छिपे वीडियो बना लिए। जिसे वायरल करने और रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए मांगे। आखिरकार व्यवसायी ने युवती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच एएसआई अचलाराम को सौंपी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *