पल पल राजस्थान
Bhilwara News भीलवाड़ा के एक गांव में कंबल में लिपटी एक 2 दिन की बच्ची मिली। बच्ची के पास दूध की बोतल भी रखी थी। जब मासूम के रोने की आवाज सुनी तो लोगों ने उसे संभाला और पुलिस को सूचना दी। मासूम को अस्पताल में चेकअप के लिए एडमिट कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार- मासूम बिल्कुल स्वस्थ है। मामला मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है। यहां पशु चिकित्सालय के सामने कैलाश बलाई के मकान के बाहर सोमवार दोपहर बाद एक अज्ञात नवजात बच्ची मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मकान मालिक ने नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुन बाहर आकर देखा, एक मासूम कंबल में लिपटी हुई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को हॉस्पिटल एडमिट करवाया। हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल ने बताया कि बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भगवानपुरा हॉस्पिटल लेकर आए। डॉक्टर द्वारा इसका चेकअप करने के बाद इसे भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। इस मकान के बाहर इसे कौन महिला या पुरुष छोड़कर गया इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
भगवानपुरा हॉस्पिटल के डॉक्टर गजानंद वर्मा ने बताया कि बच्ची का जन्म 2 दिन पहले हुआ है और बच्ची का वजन 2 किलो 500 ग्राम है। बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है, इसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया है। भीलवाड़ा लाने पर पर मासूम को एनआईसीयू वार्ड में डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।