
बाड़मेर. सोशल मीडिया पर खुद को शेर दिखाने वाले तस्कर का सामना जब पुलिस से हुआ तो उसके हाथ कांपने लगे। आवाज दब गई और घबराहट में हाथ में पकड़ी लोडेड पिस्टल नीचे गिर गई।
फॉर्च्युनर से 2 बच्चों समेत 4 जनों की जान लेने वाले हत्यारे और कुख्यात तस्कर ने पुलिस से घिरते ही गिड़गिड़ाते हुए माफी की भीख मांगी।
यह पूरा वाकया बालोतरा में हुआ, जहां पुलिस ने करीब 14 किलोमीटर पीछा कर कुख्यात तस्कर प्रेम चंद को गिरफ्तार किया।
एसपी रमेश ने बताया- सूचना मिली थी कि बालोतरा से स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भरकर नवातला से परेऊ की ओर ले जाया जा रहा है। डीसीआरबी टीम उसका पीछा कर रही है।
इस पर डीएसटी बालोतरा और थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। लेकिन संदिग्ध ड्राइवर स्कॉर्पियो से नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को भगा ले गया।
टायर की हवा निकली, फिर भी गाड़ी दौड़ाता रहा एसपी रमेश ने बताया कि पीछा करने के दौरान उसकी गाड़ी के टायर की हवा निकल गई। फिर भी ड्राइवर तेजी से गाड़ी चला रहा था। पुलिस पीछे देखकर आरोपी तस्कर अवैध मादक पदार्थ से भरी स्कॉर्पियो से उतरकर भागने लगा। करीब 14 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद को पकड़ लिया।
आरोपी सोशल मीडिया पर खुद को शेर बताता था। रील बनाकर अपलोड करता था, लेकिन जब उसका सामना पुलिस से हुआ तो वह कांप रहा था और माफी की भीख मांग रहा था। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
508 किलो डोडा-पोस्त जब्त और 10 फर्जी नंबर प्लेट मिली स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें 25 कट्टों में भरे कुल 508.110 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त, 10 फर्जी नंबर प्लेटें मिली। आरोपी तस्कर के कब्जे से लोडेड पिस्टल मय 4 जिंदा कारतूस बरामद किए है। इस संबंध में गिड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
