पल पल राजस्थान

बांसवाड़ा। गुजरात में अवैध रूप से आए बांग्लादेशियों को बसाने के आरोपी लल्ला बिहारी उर्फ महमूद पठान को बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेश से चोरी-छुपे आने वालों के लिए मददगार था। वह गुजरात में उनके फर्जी डॉक्यूमेंट बनवा देता था।
अहमदाबाद नगर निगम ने 29 अप्रैल को चंदोला झील के पास कब्जा कर बसाई गई बांग्लादेशियों की बस्ती और लल्ला बिहारी के फार्महाउस को 70 बुलडोजर चलाकर तोड़ा था। इसके बाद लल्ला बिहारी भागकर राजस्थान में छुप गया था।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को उसे बांसवाड़ा के सल्लोपाट थाना इलाके के मोटी झेर गांव से दबोचा। टीम उसे पकड़कर गुजरात ले गई।
कार्रवाई की भनक बांसवाड़ा पुलिस को भी नहीं लगी। मामले में बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला से बात की तो बताया कि लल्ला बिहारी की बांसवाड़ा से गिरफ्तारी जानकारी नहीं है।
झील पर कब्जा कर बसा दी बांग्लादेशी बस्ती अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लल्ला बिहारी को राजस्थान में बांसवाड़ा के मोटी झेर गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी सामने आई है कि स्थानीय नेताओं ने दस्तावेज के लिए फर्जी लेटर पैड बनवा रखे थे, इस मामले की भी जांच होगी। अब बांग्लादेशियों के लिए चल रहे पूरे रैकेट का सही ब्योरा सामने आएगा। उसके बेटे फतेह मोहम्मद को गुजरात में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दरअसल, लल्ला बिहारी ने अहमदाबाद में चंदोला झील इलाके पर अवैध कब्जा कर बांग्लादेशी बस्ती बसा दी थी। 29 अप्रैल को अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद पुलिस ने अतिक्रमण को तोड़ दिया। लल्ला बिहारी का फार्महाउस भी तोड़ दिया। पुलिस लल्ला बिहारी तक पहुंचती, इससे पहले वह फरार हो गया था।