पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर जिला पुलिस और सीआईडी ज़ोन की संयुक्त कार्रवाई में दरगाह इलाके से एक और बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद जहांगीर हुसैन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है। वह बांग्लादेश के चांदपुर ज़िले के बलिया गांव का मूल निवासी है। जानकारी के मुताबिक, करीब 10 साल पहले वह चोरी-छिपे भारत की सीमा पार कर यहां दाखिल हुआ था।
जहांगीर देश के अलग-अलग शहरों में भटकते हुए आखिरकार अजमेर पहुंचा और यहां खानाबदोश की तरह जीवन बिता रहा था। पुलिस ने उसे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को लेकर चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक कुल 29 बांग्लादेशी नागरिक डिटेन किए जा चुके हैं। ये सभी फर्जी पहचान पत्रों के जरिए भारत में रह रहे थे। पश्चिम बंगाल के दस्तावेज इनके पास मिले, जो जांच में नकली पाए गए हैं।
पुलिस अब तक 300 से अधिक संदिग्ध लोगों की पहचान और जांच कर चुकी है। इससे पहले गुरुवार को भी इसी इलाके से रेशमा खातून नाम की एक बांग्लादेशी महिला को डिटेन किया गया था। वह बीते 3 वर्षों से स्थानीय घरों और होटलों में काम कर रही थी।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस अभियान के तहत आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।