पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के महामंदिर थाने में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ एक और नया मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार बीजेएस नगर निवासी एक दंपती ने कंपनी के एजेंटों पर 12 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।
पीड़ित मोहन सिंह और उनकी पत्नी लहर कंवर ने FIR में बताया कि कंपनी के एजेंट नरपत सिंह, सुरेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह ने धोलेरा सिटी में जमीन में निवेश का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए वसूले।
शिकायत के मुताबिक, एजेंटों ने दावा किया कि एक लाख के निवेश पर उन्हें हर मंगलवार 2909 रुपए की 60 किस्तें मिलेंगी – यानी करीब पौने दो लाख का रिटर्न।
झांसे में आकर उन्होंने शुरुआत में 5 लाख, फिर दो किस्तों में और 7 लाख रुपए दिए। कुल मिलाकर 12 लाख रुपए का निवेश किया गया।
लेकिन बदले में उन्हें केवल 1.70 लाख रुपए ही लौटाए गए। जब उन्होंने बाकी पैसे की मांग की तो एजेंटों ने टालमटोल शुरू कर दी। आखिरकार परेशान होकर दंपती ने महामंदिर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।