पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

आमेट। आगरिया ग्राम पंचायत के अधीनस्थ आने वाले समस्त राजकीय विद्यालयों में माइनिंग एसोसिएशन के तत्वधान में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हवाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोड़ारडा का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्कृत शिवनाथपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगरिया वाडा समस्त स्थान पर लगभग 400 पौधे अच्छी किस्म और अच्छे साइज के छायादार फलदार फूल वाले लगाए गए जो पौधे विद्यालय परिसर से बाहर लगाएं उनके ट्री गार्ड की व्यवस्था भी माइनिंग एसोसिएशन के द्वारा की गई।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोड़ारड़ा का खेड़ा में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीक्षक खनिज अभियंता राजसमंद अनिल खमेसरा आगरिया पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामवतार यादव माइनिंग विभाग के पंकज आमेटा प्रवीण नंदवाना आशीष रमेश गजेंद्र कौशिक थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप वर्डिया ने की। समस्त अतिथियों का माइंस मालिकों के द्वारा मेवाड़ की आन बान शान मेवाड़ी पगड़ी प्रतीक चिन्ह उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में माइंस मालिक विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

स्थानीय ग्राम के ग्रामवासी मोड़ारडा का खेड़ा पंचायत क्षेत्र की समस्त विद्यालय के समस्त स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित थे सभी माइंस मालिकों ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया स्वागत सत्कार के पश्चात कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन के रूप में श्रीमान प्रदीप वर्डिया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया माइनिंग विभाग के अधिकारी अनिल खमेसरा ने वृक्षारोपण की मेहता और वृक्षारोपण क्यों आवश्यक है किस प्रकार वृक्षारोपण करना चाहिए इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
स्थानीय पंचायत के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामवतार यादव ने माइनिंग एसोसिएशन और माइनिंग विभाग के अधिकारियों को विश्वास दिलाया की मेरे पंचायत क्षेत्र में जितने भी पौधे लगे हुए हैं उनकी सुरक्षा और उनकी संपूर्ण जिम्मेदारी उनको पानी पिलाना सारी जिम्मेदारी हमारे विद्यालय के समस्त स्टाफ की रहेगी सभी मिलकर के इन पौधों की पूर्ण देखभाल करेंगे जिससे आने वाले समय में सभी विद्यालय में हरित पाठशाला का वातावरण निर्माण हो कार्यक्रम को मुख्य गति देने वाले मनोज पारीक का माइनिंग विभाग के अनिल खमेसरा और प्रधानाचार्य जी ने भव्य स्वागत किया पर्यावरण प्रेमी बजरंग दास का भी इस अवसर पर भव्य स्वागत किया गया।
वृक्षारोपण समस्त कार्य माइनिंग एसोसिएशन के द्वारा किया गया माइनिंग एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष मनोज पारीक सचिव पुनीत वर्डिया ने यह पुनीत कार्य सभी माइंसों के सहयोग से संपादित किया ।कार्यक्रम का संचालन अगरिया वाडा के संस्थाप्रधान कुलदीप पारीक ने किया गत सत्र जो वृक्षारोपण किया गया।
उसका भी संक्षिप्त विवरण इस वर्ष जो वृक्षारोपण किया गया उसका भी संक्षिप्त प्रतिवेदन समस्त अतिथियों के समक्ष कुलदीप पारीक ने प्रस्तुत किया समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी अतिथियों पूर्व के वृक्षारोपण ।का अवलोकन कर सराहना की और आगे भी इस अभियान को जारी रखना के लिए सभी का आह्वान किया गया।