पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। युवक बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। दरगाह पुलिस अब तक इस मामले में 11वीं कार्रवाई कर 21 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।पुलिस कि टीम ने दरगाह क्षेत्र से करीब 10 से 12 संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की थी। जिसमें से बांग्लादेश निवासी मोहम्मद शाहिद ने बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया। पूछताछ में सामना आया कि वह 17 साल की उम्र में हिल्ली बॉर्डर बांग्लादेश से अवैध रूप से चोरी छिपे पैदल ही भारत में प्रवेश कर पश्चिम बंगाल पहुंचा था। वहां से दिल्ली पहुंच गया था। बाद में नई दिल्ली से ट्रेन के जरिए अजमेर पहुंचा और खानाबदोश के रूप में रह रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम की ओर से लगातार यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक 11 कार्रवाई करते हुए एक 21 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है।