पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
बॉलीवुड। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। ऐसे में पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। इस बीच एक्ट्रेस करीना कपूर की पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद और भी गहरा गया है।
27 अप्रैल को करीना कपूर दुबई के एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं, जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मन्नान से हुई। फराज ने खुद इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक तस्वीर में करीना फराज के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
“जब भारत पाकिस्तान से लड़ रहा है, तब करीना दुबई में पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ फोटोशूट कर रही हैं। क्या सिर्फ भारतीय सेना को ही देशभक्ति दिखानी है? बॉलीवुड का कोई कर्तव्य नहीं है?”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने करीना को “गद्दार” तक कह डाला। कुछ ने उन पर सिर्फ निजी फायदे और ग्लैमर के लिए काम करने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा — ‘इनके पास देश के लिए कुछ करने का समय नहीं, इन्हें सिर्फ खुद से मतलब है।’
बताते चलें कि करीना कपूर फराज मन्नान के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती के कई पोस्ट मौजूद हैं। हाल ही में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने घोषणा की थी कि जो भी कलाकार पाकिस्तान से जुड़ी किसी हस्ती के साथ काम करेगा, उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि करीना कपूर की ओर से अब तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर देशवासियों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है।