रिश्वतखोर वनरक्षक गिरफ्तार, लकड़ी ट्रकों को छोड़ने के लिए मांगी 80 हजार की रिश्वत

भरत पंड्या

डूंगरपुर. एसीबी ने खेरवाड़ा क्षेत्र के वन नाका कातरवास पर दो वनरक्षकों को 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी वनरक्षक महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी पर आरोप है कि उन्होंने लकड़ी से भरे ट्रकों को बिना कार्रवाई किए छोड़ने के लिए यह रकम मांगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 29 नवंबर को उन्होंने नीलगिरी और सेमल की लकड़ी दो ट्रकों में भरकर वैध बिल के साथ खेरवाड़ा भेजी थी। अगले दिन सुबह परिवादी को सूचना मिली कि ट्रकों को वन नाका पर रोक लिया गया है और वनरक्षक रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर एसीबी ने सत्यापन किया और आरोप की पुष्टि के बाद 1 दिसंबर को डूंगरपुर एसीबी प्रभारी उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में दोनों वनरक्षकों को रंगे हाथों 80,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love