पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) ने एक सीआई और एक वकील को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ये कार्रवाई गुरुवार रात, (24 अप्रैल) को, उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में की गई।
ACB की टीम ने बांसवाड़ा में दबिश देकर राजतालाब थाने के पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह और वकील शरीफ खान को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वकील शरीफ खान दलाल की भूमिका में था और 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।
इस कार्रवाई की पुष्टि ACB के एएसपी ऋषिकेश मीना ने की। पूछताछ के दौरान जब पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह की संलिप्तता सामने आई, तो उसे भी देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB की अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में देर रात तक दोनों आरोपियों से पूछताछ चली। फिलहाल ACB पूरे मामले की जांच में जुटी है।