श्रमदान कर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

राजसमंद। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नव उत्थान बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान, थीम पर स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद राजसमंद की ओर से जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थित कार्मिकों एवं आमजन को शपथ दिलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं पिलाने एवं कचरा को कचरा पात्र में है एकत्रित करने एवं स्वयं द्वारा गंदगी ना करने अन्य को भी गंदगी नहीं करने देने तथा स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद कलेक्टर एवं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन ने नौ चौकी पाल पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया।

इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्मारक मुखर्जी चौराहा, विवेकानंद चौराहा, सोमनाथ चौराहा, द्वारकेश चौराहा एवं द्वारकाधीश मंदिर, बजरंग चौराहा व नगर परिषद क्षेत्र के अन्य मुख्य मंदिरो व चौराहों पर नगर परिषद की ओर से विशेष सफाई करवाते हुए रंगोली बनाकर क्षेत्र वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय के साथ ही पालिका के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आम लोगों ने भाग लिया।

Spread the love